सांसद अजय निषाद के आवास के महज सौ मीटर की दूरी पर कुख्यात अपराधी 32 वर्षीय राजीव कुमार उर्फ इंडियन की वर्चस्व की लड़ाई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रतिद्वंद्वी गैंग के बदमाश ने कच्ची-पक्की रतवारा स्थित घर में घुस कर उसे गोलियों से भून दिया। घटना रविवार की सुबह 8.58 बजे की है। पल्सर से आए तीन नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। महज 15 सेकेंड के भीतर हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए केरवा रोड से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, इंडियन पर सदर, मनियारी, तुर्की और अहियापुर थाना समेत कई अन्य थानों में आर्म्स एक्ट, शराब और रंगदारी सहित संगीन मामले दर्ज थे। बताया गया कि कथित रूप से वह पुलिस का मुखबिर भी था। पुलिस ने मौके से सात खोखा और एक पिलेट जब्त किया है। मामले में पत्नी पूजा कुमारी ने पड़ोसी अर्जुन राय और अरविंद राय पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि आरोपितों पर जमीन खरीद-बिक्री का कुछ पैसा बकाया था। इसे लेकर आरोपितों ने हत्या की दमकी दी थी।
Leave a Reply