मुजफ्फरपुर में एयर फोर्स जवान समेत दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा के समीप की है। घटना के बाद मौके पर अफरातारी की स्तिथि बन गई। बताया जा रहा है कि बारात से लौटने के क्रम में दो बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक संतोष एयरफोर्स का जवान था। इसकी 6 महीने पहले शादी ही हुई थी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी सकरा थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रेपुरा में रविवार की देर रात दो बाइक में टक्कर हुई। इसमें मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार और मनियारी थाना क्षेत्र के जमहरुआ पंचायत के जगदीशपुर गांव निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार की मौके पर मौत हो गई। संतोष कुमार एयरफोर्स में था, फिलहाल दरभंगा में पोस्टेड था।
संतोष कुमार ने विगत 4 वर्ष पूर्व एयरफोर्स ज्वाइन किए था।अभी वह दरभंगा एयर फोर्स में पोस्टेड था। इससे पूर्व वह तकरीबन ढाई वर्ष जम्मू में पोस्टेड था । 6 महीने पहले ही संतोष की शादी हुई थी। फिलहाल दोनों मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए SKMCH में भेजा गया है। मामले में सकरा पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
Leave a Reply