जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आज मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने जिला पार्टी कार्यालय और महानगर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान नोटबंदी को लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुआ कहा कि अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बीजेपी ने ये प्लानिंग की हैं। बीजेपी के आला कमान को उमेश कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का इलाज कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कुछ-कुछ बोलते रहते हैं।

उमेश कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा है। फाइल फोटो
उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन खो चुके है। उनके आला कमान को उनका इलाज करवाना चाहिए। सम्राट चौधरी अपने नेता सुशील कुमार मोदी पर ही अभी बोल रहे हैं। वो कब क्या बोलेंगे और किस पर बोलेंगे, इसका उनको अंदाजा नहीं है। हमारे नेता बिहार के विकास के लिए दिन रात काम करते हैं। पूरा बिहार उनका परिवार है, वो जो बोलते है वहीं करते है। उनका मकसद है बिहार को विकसित कर देश की कायाकल्प करना। पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। इतिहास बदला जा रहा है। इसीलिए नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि विपक्ष को एकजुट करेंगे। 2024 में जनता भाजपा को हटाएगी और देश को बचाएगी।
2000 का नोट वापस लेने के फैसले पर जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इसके पहले भी केंद्र सरकार ने नोटबंदी लेकर आई थी। उसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। इस बार 2000 का नोट वापस लेने का आदेश आया है, उसके पीछे बीजेपी की काली प्लानिंग है। बीजेपी ने अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और उनका ऋण माफ करने के लिए ये प्लानिंग की है। आने वाले समय में जनता इनको माफ नहीं करेगी और इनको उखाड़ फेंकेगी। 2014 में बीजेपी ने वादा किया था कि वो काला धन वापस लाएंगे। लेकिन नोटबंदी के बाद वो काला धन वापस लाने में कामयाब नहीं हुए। कालेधन के पीछे काली कमाई से बीजेपी ने देश में हर जगह जिला कार्यालय खोला है।
Leave a Reply