मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बाबा बागेश्वर धाम इन दिनों काफी चर्चा में हैं। देश- विदेश से लोग अपनी अर्जी लगाने इस दरबार में जाते हैं। बिहार के दरभंगा के रहने वाले ललन कुमार भी अपनी अर्जी लगाने बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे थे। 35 साल के ललन ने बाबा बागेश्वर के दर्शन किए… फिर अचानक लापता हो गए। अब उन्हें खोजा जा रहा है, लेकिन कहीं अता-पता नहीं है। ललन सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और फरवरी से ही गायब हैं।
वहीं, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे लोग लापता शिक्षक की फोटो लेकर दर-दर भटक रहे हैं। शिक्षक के छोटे भाई लक्ष्मण कुमार ने घोषणा की है कि ललन का पता बताने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। लक्ष्मण पेशे से पेशे से इंजीनियर हैं। उनकी सालाना इनकम 12 लाख रुपए हैं। फिलहाल अपनी नौकरी छोड़ वह अपने भाई के तलाश में लगे हुए हैं।

पत्नी और बच्चों के साथ लापता ललन कुमार। (फाइल फोटो)
6 फरवरी को आखिरी बार बात हुई थी
जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव के रहने वाले ललन 6 फरवरी 2023 को बागेश्वर धाम पहुंचे थे, जहां से वे लापता हो गए। आज चार महीने बाद भी शिक्षक का कोई भी सुराग नहीं लगा है। मां बेटे के इंतजार में बैठी है। वो बताती हैं कि 5 फरवरी को ललन घर से निकला था। 6 फरवरी की सुबह जब वो पूजा कर के आया, तब पत्नी सविता से और मुझसे वीडियो कॉलिंग के जरिए बात हुई थी। इसके बाद अचानक से उसका फोन बंद हो गया।

गायब शिक्षक की मां।
12 फरवरी को आई थी सूचना
परिजनों ने बताया कि मध्य प्रदेश के हरदा थाने से 12 फरवरी को फोन आया था। बताया गया कि वो कुएं में गिर था, जिसे एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद 13 फरवरी को छोटा भाई लक्ष्मण वहां पहुंचा। इसके बाद जानकारी मिली कि पुलिस को बिहार जाने की बात कह कर ललन निकल चुका है, लेकिन इसके बाद अभी तक कोई नहीं मिली।
Leave a Reply