समस्तीपुर जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी समेत अन्य स्टेशन पर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इसके बावजूद रात 8.30 बजे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में मात्र दो स्थानों पर आरपीएफ जवान दिखे। इसमें एक पूछताछ हॉल और दूसरा स्कैनर के पास दिखे। तकरीबन यहीं हाल प्लेटफार्म का भी रहा। प्लेटफॉर्म ड्यूटी स्टाफ के अलावा कोई भी अतिरिक्त जवान गश्त लगाते नहीं दिखे। हालांकि, रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू एक नंबर प्लेटफॉर्म पर गश्त लगाते दिखे। पूछे जाने पर बताया कि सभी प्लेटफॉर्म पर सिविल ड्रेस में जवानों को तैनात किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेन में आने-जाने वाले यात्रियों पर भी निगाह रखने को कहा गया है। प्लेटफार्म ड्यूटी, एस्कॉर्ट पार्टी समेत अन्य जवानों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। रात में आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश गश्ती दल को दिया गया है। दूसरी तरफ, आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि चारों तरफ जवान को तैनात किया गया है, जो अलर्ट मोड में हैं। बताया जाता है कि समस्तीपुर के एक युवक ने मोबाइल से कंट्रोल को फोन कर समस्तीपुर जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि, आरपीएफ और जीआरपी ने धमकी देने वाले को कुछ देर बाद गिरफ्तार किया। वहीं, आरपीएफ और जीआरपी को मुजफ्फरपुर, बरौनी, हाजीपुर समेत अन्य स्टेशन पर अलर्ट रहने को कहा गया।
Leave a Reply