मुजफ्फरपुर के SKMCH के सर्जरी विभाग के आईसीयू का एसी बीते कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण आईसीयू में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हो रही। मरीज के परिजन बाहर से पंखा खरीद कर अपने मरीज के लिए ठंडक का उपाय कर रहे है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी लिखने की बात की है।

आईसीयू में भर्ती मरीज
मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के सर्जरी अतिदक्षता विभाग (आईसीयू) में लगी एसी बीते कई दिनों से खराब पड़ी हैं। आईसीयू ठंडा नहीं होने के कारण मरीज के परिजन बाजार से पंखा खरीद कर लाने को मजबूर हैं। कई मरीज की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से हाथ वाला पंखा डुलाने पर मजबूर हैं।

मरीज के लिए लगा टेबल फैन
आईसीयू को ठंडा रखने के लिए खिड़कियों को खोल कर रखा जाता है। जिसकी वजह से आईसीयू में बहुत गंदी दुर्गंध आती रहती है। आईसीयू में कार्यरत एक स्टाफ के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से आईसीयू की एसी खराब हैं। मरीजों के लिए यह किसी खतरे से कम नहीं है।

निरीक्षण करते विधायक अमर पासवान
वर्तमान में सर्जरी आईसीयू में 8 मरीज भर्ती हैं। जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई हैं। आईसीयू में भर्ती कई मरीजों को बेचैनी हो जा रहा हैं। खिड़की खुलने की वजह से आ रही दुर्गंध के कारण मरीजों की परिजन आईसीयू में अपने मरीज के पास जाने से कतराते रहते हैं। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं, कि ऑक्सीजन पर रहने वाले मरीजों की हालत क्या होगी?

SKMCH परिषर
आईसीयू में गर्मी और उमस के कारण शनिवार की रात कई मरीज को बेचैनी महसूस होने पर बोचहां विधायक से इसकी शिकायत की गई। बोचहां विधायक अमर पासवान ने शनिवार की रात आईसीयू का औचक निरीक्षण किया। विधायक के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सोहैल भी मौजूद थे। इसको लेकर उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को जल्द ही एसी मरम्मत कराने को कहा हैं।
राजद के विधायक अमर पासवान ने बताया कि एक मरीज को देखने आए थे। यहाँ आईसीयू का एसी खराब है। मैंने हेल्थ मैनेजर से इस संबंध में बात की है। उन्होंने बताया कि प्रोसेस में लगा हुआ है। जल्द ही इसको ठीक करवा लिया जाएगा।

सर्जरी विभाग
अपनी पत्नी को इलाज कराने आए गायघाट के रामरूप दास ने बताया कि उसकी पत्नी को पेट में पत्थर हो गया था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर सर्जरी आईसीयू में भर्ती कर दिया। पिछले चार दिनों से यहां भर्ती हैं। एसी खराब हैं। शिकायत करने पर नहीं बनी तो पंखा खरीद कर लाया। मीनापुर के नूर जहां ने बताया कि उसके मरीज को हड्डी का ऑपरेशन हुआ हैं। पिछले आठ दिनों से सर्जरी आईसीयू में हैं। पंखा खरीदने के लिए पैसा नहीं था। किसी तरह पैसा कर्ज लेकर चार दिन पहले पंखा खरीद कर लाया हैं। मरीज किस्मत देवी के परिजन के बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बाजार से बिजली वाली पंखा खरीदने के पैसे नहीं है। इस लिए हैंड फैन खरीद कर अपने मरीज के लिए लाए है।
एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि इसको ठीक कराने का काम हमारे हाथ में नहीं हैं। पटना से ही ये काम बीएमएसआईसीएल को मिला हुआ हैं। उनको एसी की मरम्मत के लिए कहा गया हैं। अगर जल्द ही मरम्मत नहीं कराते है, तो विभाग को चिट्ठी लिखा जाएगा।
Leave a Reply