भागलपुर में बाइक चोरी की मामले लगातार सामने आते रहते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बाइक चोरी में कमियां हुई है। बीते वर्ष 2022 के दिसंबर महीने तक 450 से ज़्यादा गाडियां चोरी हुई। वहीं इस वर्ष मार्च महीने तक 100 से अधिक गाडियां चोरी हो चुकीं है। गौरतलब हो की कुछ थाने ऐसे भी हैं जो इस सूची में अव्वल हैं। बाइक चोरी के अधिकांश मामले कोतवाली, जोगसर, इशाकचक, तिलकामांझी ततारपुर और विश्वविद्यालय थाने में दर्ज हैं।
भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रही है चोरी
बाइक चोरी की घटनाएं अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाके में हो रही है। ज्यादातर मामले कोर्ट परिसर के बाहर सुजागंज बाजार, सब्जी मार्केट, हटिया रोड, और सुनसान लालू चौक, भट्टा रोड की तरफ चोरी की घटना अक्सर होती रहती है। वहीं जिले के सैंडिस कंपाउंड में पार्किंग की व्यवस्था और गार्ड की मौजूदगी में भी बाइक चोरी हुई है। कई मामलों में मोटरसाइकिल मालिक अपने वाहन का बीमा कराएं होते हैं, जिस कारण बाइक मालिक को बीमा की राशि मिल जाती है। जबकि बिना बीमा कराने वाले मालिकों को काफी परेशानी होती है।
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में सीटी एसपी ने अमित आनंद ने कहा की, पहली क्राइम मीटिंग में ही बाइक चोरी के मामले में अनुसंधान को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बाइक चोरी के सक्रिय गिरोह का पता लगाकर चोरी में संलिप्त सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। साथ ही कहा कि उनके आते ही 17 चोरी की हुई बाइक की रिकवरी की गई। इससे पूर्व में भी जितनी चोरियां हुई हैं, शातिर के ठिकानों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट बनाया जाएगा और रिकवरी के लिए छापेमारी की जाएगी।
Leave a Reply