मुजफ्फरपुर में शनिवार को दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसा दो अलग-अलग क्षेत्र में घटी। जहां मृतकों में एक मजदूर और एक किसान शामिल है।
पहला हादसा जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के लोहसरी चौक के समीप हुआ। जहां सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गई। दोनों युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दोनों किसी निजी काम से बाजार जा रहे थे। इस दौरान एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान हथौड़ी थाने के सहिला रामपुर निवासी राजेन्द्र चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार चौधरी के रूप में हुई हैं।
वहीं, दूसरा हादसा ज़िले के अहियापुर के पुरानी जीरोमाइल में हुआ। जहां सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज के लिए SKMCH में भर्ती करवाया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

एसकेएमसीएच अस्पताल
मुजफ्फरपुर ज़िले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया। हादसा जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के लोहसरी चौक के समीप हुआ। जहां दोनों युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। दोनों किसी निजी काम से बाजार जा रहे थे।
मृतक की पहचान हथौड़ी थाने के सहिला रामपुर निवासी राजेन्द्र चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार चौधरी के रूप में हुई हैं। मृतक खेती पर परिवार का भरण पोषण करता था। मनोज अपने निजी काम से शनिवार को शहर आया था। शाम को घर लौटने के दरम्यान लोहसरी चौक के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका एक रिश्तेदार घायल हो गया।
Leave a Reply