पूर्णिया में पूर्व मुखिया का बेटा ही शराब तस्कर निकला। पिता के पावर और पोजिशन की आड़ में पूर्व मुखिया का बेटा शराब तस्करी के गोरख धंधे में भिड़ा था। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीन गांव के पूर्व मुखिया पशुपति नाथ शर्मा के बेटे राज कुमार शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने पूर्व मुखिया के बेटे को अमौर के सलता चौक के समीप ब्रांडेड वाइन की 140 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए पूर्व मुखिया के बेटे ने बताया कि वह पूर्णिया से सटे बंगाल से शराब की तस्करी किया करता था।
अमौर थानध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर गुप्त सूचना मिली थी कि WB कार से बंगाल से शराब लायी जा रही है। इसके फौरन बाद पुलिस ने टीम गठित कर सलता चौक के समीप वाहन चेकिंग लगाई। इस चेकिंग में पुलिस ने एक कार से 140 बोतल शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी में 500 एमएल की बीयर की 50 बोतल और 90 ब्रांडेड शराब की 300 एमएल की बोतल बरामद किया।
वहीं गिरफ्तार कार चालक की जब पुलिस ने पहचान की। तो कार चालक अमौर थाने क्षेत्र के खाड़ी महीन गांव के पूर्व मुखिया पशुपति नाथ शर्मा का बेटा निकला। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मुखिया के बेटे को गिरफ्तार कर जेल दिया है। साथ ही पूर्व मुखिया के बेटे की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Leave a Reply