Breaking News

बेतिया में घर में घुसा बाघ…वन विभाग ने घेरा:पिंजरे के साथ टीम मौजूद; रेस्क्यू तक लोगों से घरों में रहने की अपील

बेतिया में जंगल से निकलकर एक बाघ एक घर में घुस गया है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का ये बाघ आवासीय इलाके में पहुंच गया और एक घर में घुस गया है। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

घर में बाघ के घुसने से इलाके में हड़कंप है, लोगों में दहशत का माहौल है। इधर जिस घर में बाघ घुसा है, उसे चारों ओर से जाल से घेर दिया गया है। वन विभाग की टीम आसपास किसी को नहीं जाने दे रही है।

मामला गौनाहा प्रखंड के रूपवालिया गांव का है। बाघ गांव के कमलेश उरांव के घर में छिप गया है। फिलहाल बाघ घर के अंदर है। घर के बाहर का इलाका पूरी तरह से जाल से घेर दिया गया है।

मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है।

मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है।

घटनास्थल पर डीएफओ, रेंजर, वनपाल, वनरक्षी की पूरी टीम पहुंची है। बाघ ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

महिला पर किया हमला, बाल-बाल बची

बताया जा रहा कि बाघ VTR वन इलाके के मंगुराहा से निकलकर सुबह 5 बजे गौनाहा पहुंचा है। मंगुराहा वन इलाके से गौनाहा की दूरी करीब 3 किमी है। बाघ इस दौरान टहलते हुए रूपवालिया गांव के कमलेश उरांव के घर में घुसा। वहां उसने कमलेश की पत्नी पर हमला बोल दिया। हालांकि कमलेश की पत्नी जान बचाकर वहां से भाग निकली।

इसके बाद बाघ घर के ही एक कोने में जाकर बैठ गया। लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी। 60 की संख्या में वनकर्मी और अधिकारी बाघ का रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.