उत्तर बिहार से साउथ की ओर जाने वालों के लिए रेलवे की ओर से तोहफ़ा दिया गया है। रेलवे की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सूचना जारी की है। इसमें बताया गया है की यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से केवल एक दिन 22 मई को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी संख्या 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन-वे स्पेशल दिनांक 22 मई यानी (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर एवं 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 24 मई (बुधवार) को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।
समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते आनंद विहार के लिए भी चलेगी वन-वे स्पेशल
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बरौनी से आनंद विहार के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से केवल एक दिन 21 मई को परिचालित की जायेगी।
गाड़ी संख्या 05267 बरौनी-आनंद विहार वन-वे स्पेशल दिनांक 21 मई (रविवार) को बरौनी से 21.30 बजे खुलकर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.35 बजे मुजफ्फरपुर, 00.45 बजे हाजीपुर, 02.25 बजे छपरा रूकते हुए 22 मई को 20.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे ।
Leave a Reply