बिहार में नौकरी और ट्रेनिंग के नाम पर ठगी का बड़ा खेल चल रहा हैं। इसमें अलग-अलग जिले समेत दूसरे राज्य के बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। ट्रेनिंग के नाम पर पैसा ठगा जा रहा है। वापस मांगने पर मारपीट की जा रही है। इसका खुलासा मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार हुए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने किया है।
बताया जा रहा है की कंपनी की आड़ में नौकरी देने का झांसा देकर धोखाधड़ी किया जा रहा है। मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस की विशेष टीम और सिकंदरपुर ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से अहियापुर के बखरी सिपाहपुर और हाजीपुर में छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया है।
कंपनी के ठिकानों से डायरी, रसीद, लक्की ड्रॉ का कूपन और दर्जनो मोबाइल फोन समेत कई अन्य कागजात जब्त किए गए है। गिरफ्तार आरोपितों में रुन्नी सैदपुर के बघरी निवासी सुबोध कुमार, पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा निवासी अमन कुमार, महराजगंज के कोठीहार थाना क्षेत्र के घुघली निवासी अमित कुमार, दीपक कुमार, पश्चिमी चंपारण के परुषोत्तम पुर थाना क्षेत्र के सघरौना निवासी देवराज उर्फ राजन, हाजीपुर के गोरौल थाना के कटहरा ओपी निवासी इंद्रजीत कुमार और कुशीनगर के रामपुरहाट निवासी करण गुप्ता शामिल है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के युवक ने दर्ज कराई एफआईआर
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के धुंधली थाना क्षेत्र के भुवनी निवासी ओंकारनाथ पांडेय ने अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमे बताया है कि पवन कुमार मेरा दोस्त है। जो बताया कि खुसीनगर जिला के रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुरभात निवासी करण गुप्ता मुजफ्फरपुर में डीबीआर यूनिक कंपनी में जॉब करता है। जिसको अच्छा खासा इनकम होता है। पवन ने बताया कि हम अन्य दोस्तों के साथ वहां काम करने के लिए जा रहा हूं अगर जॉब करना चाहते हो तो चलो। लेकिन मैं कुछ कारण नही आ सका।
इसी बीच अपने दोस्तों के बताए अनुसार 15 अप्रैल को मुजफ्फरपुर आये और डीबीआर कंपनी में गया। इस दौरान कार्यालय में बैठे इंद्रजीत कुमार ने मुझे करीब पांच सौ की संख्या में 15 दिन प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान करीब साढ़े 21 हजार रुपये नगद ऑफिस में जमा कराया गया। तथा बोला गया कि कम से कम अपने साथ दो दोस्तो को कंपनी में काम करने के लिए बुलाओ। कंपनी के डायरेक्टर मनीष कुमार सिन्हा, ब्रांच मैनेजर मो इरफान, कर्मी अजित कुमार, सुबोध जैसवाल, अमन कुमार, अमित कुमार, इंद्रजीत कुमार, देवराज, करण गुप्ता और दीपक कुमार समेत सभी लोगो ने मिलकर दो-दो लड़का बुलाने के लिए दबाब बनाने लगे।
Leave a Reply