पटना: कभी सालाना 11 हजार की आमदनी करने वाले महावीर मंदिर की रोजाना की इनकम अब 10 लाख रुपए को पार कर गई है। पटना महावीर मंदिर का प्रबंधन 1987 से पहले इसकी अधिकतम आमदनी पूरे साल में ग्यारह हजार बताता था। मगर मई 2023 में अब इस विख्यात मंदिर (Patna Mahavir Mandir) की आय प्रतिदिन दस लाख रुपए से ज्यादा है। इसमें मंदिर के भेंट पात्रों से निकली चढ़ावे की राशि, कर्मकांड शुल्क, नैवेद्यम् की बचत राशि, स्वैच्छिक चंदे से मिली धनराशि, विक्रय केंद्रों की बचत और बैंक से मिलने वाले ब्याज शामिल है।
महावीर मंदिर की आमदनी रोजाना 10 लाख
पटना महावीर मंदिर की आमदनी रोजाना 10 लाख रुपए से ज्यादा है। महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आर्चाय किशोर कुणाल ने बताया कि इसमें सभी स्रोतों से होनेवाले आय शामिल है। मंदिर की ओर से चल रहे अस्पतालों से मिलनेवाली राशि को इसमें शामिल नहीं किया गया है। किशोर कुणाल ने कहा कि न्यास समिति की ओर से जब महावीर मंदिर साल 1987 के नवंबर में अधिग्रहण किया गया था, तब मंदिर की आमदनी सालान 11 हजार के आसपास थी। मंदिर के बैंक अकांउट में एक भी रुपए नहीं था।
रामलला के मंदिर निर्माण में 10 करोड़ का सहयोग
किशोर कुणाल के मुताबिक वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और बेहतर प्रबंधन से मंदिर की आय में बढ़ोत्तरी हुई। इसी का नतीजा है कि महावीर मंदिर की ओर से परोपकार के काम करने के साथ-साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में 10 करोड़ का सहयोग का संकल्प लिया गया था। अब तक 6 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। दो-दो करोड़ के दो किश्त मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने तक दे दिए जाएंगे।
Leave a Reply