मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार की सुबह 6 बजे की है, जहां सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 27 वर्षीय पुत्र अमन राज अपने घर से स्कूल जा रहा था। वो अहियापुर के रामानुज स्कूल में पढ़ाता था। स्कूल जाने के दौरान जैसे ही वो सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के पास पहुंचा। इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की कवायद शुरू की गई। तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के एसकेएमसीएच भेज दिया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी। सूचना के बाद मृतक के परिजन आनन-फानन में सदर थाना पहुंचे।

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद परिजन
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। वो पेशे से शिक्षक था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
Leave a Reply