Breaking News

तुम मुझे पसंद नहीं हो… फिर काट दिया हाथ-पैर:पति ने शराब के नशे में तावे से किया हमला

समस्तीपुर में शराब के नशे में पति ने पत्नी पर तावा से हमला कर हाथ-पैर काट डाला। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव की है। हल्ला होने पर जुटे पड़ोसियों ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी महिला की पहचान गांव के रंदीप भगत की पत्नी विपती देवी के रूप में हुई है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

जख्मी महिला का सदर अस्पताल में जारी उपचार

जख्मी महिला का सदर अस्पताल में जारी उपचार

पत्नी ने बताई आपबीती

घटना के संबंध में पीड़िता विपती देवी ने बताया कि उसका पति रंदीप भगत उसे पसंद नहीं करता है। अक्सर वह शराब के नशे में मारपीट करता है। बीती रात भी वह नशे में घर लौटा था और उसे घर से भगाने लगा। वह कहता है कि तुम मुझे पसंद नहीं हो। मेरी घर से चली जाओ। शादी 4 साल पहले हुई है। पत्नी ने विरोध किया तो रंदीप ने घर में रखे तावे से हमला कर दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ और पैर कट गया। बाद में हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो पति मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घटना की जानकारी पुलिस के 112 नंबर टीम को दी गई, जिसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या कहती है पुलिस

सदर अस्पताल में पदस्थापित मुफस्सिल थाने के दरोगा विनय कुमार ने बताया कि शराब के नशे में पति ने घटना को अंजाम दिया। महिला का बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.