बारिश के समय ब्रह्मपुरा समेत शहर के कई इलाकों का पानी बीबीगंज रेलवे कल्वर्ट होते हुए फरदो नाला में निकलता है। बीबीगंज हाईवे से भामाशाह द्वार तक ड्रेनेज का निर्माण चल रहा है। इस बीच गुरुवार को रेलवे से ब्लॉक लेकर तकरीबन दो घंटे तक बीबीगंज रेलवे कल्वर्ट की सफाई की गई। इस कल्वर्ट की सफाई होने से शहर के ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, मेहंदी हसन चौक व संजय सिनेमा इलाके के लोगों को भी राहत मिलेगी। इन सभी इलाकों का पानी बीबीगंज रेलवे कल्वर्ट से ही फरदो की ओर जाता है। इसी साल पथ निर्माण विभाग ने ब्रह्मपुरा चौक से बीबीगंज हाईवे तक नया नाला बनाया है।
बीबीगंज हाईवे से भामाशाह द्वार तक बुडको द्वारा ड्रेनेज का निर्माण चल रहा है। हालाकि इस बार ड्रेनेज का निर्माण नहीं हो पाएगा। ऐसी स्थिति में पानी निकालने के लिए आगे कच्चा नाला बनाना होगा। रेलवे कल्वर्ट की सफाई के लिए निगम की ओर से दो जेसीबी, चार ट्रैक्टर, एक दर्जन लेबर रखा गया था। मौके पर रेलवे के अधिकारी के अलावा निगम की ओर से सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर, सफाई प्रभारी कौशल किशोर टीम के साथ मौजूद थे। इधर, नगर आयुक्त नवीन कुमार ने सिटी मैनेजर, सफाई प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर से जलजमाव और उसके समाधान को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
इधर, पांडे गली रेलवे कल्वर्ट की अब तक नहीं शुरू हुई सफाई
बरसात नजदीक आने के बाद भी निगम की ओर से अब तक मोतीझील स्थित पांडे गली रेलवे कल्वर्ट की सफाई शुरू नहीं की गई है। जब तक मोतीझील स्थित पांडे गली रेलवे कल्वर्ट की सफाई शुरू नहीं होगी मोतीझील कल्याणी समेत कई बड़े इलाके को बारिश के समय जलजमाव से राहत नहीं मिलेगी।
Leave a Reply