मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कमला बलान पश्चमी तटबंध का निरीक्षण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सबसे पहले दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध की पुनर्स्थापन, पीसीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही सीएम ने बताया कि वह कर्नाटक के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में कल शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री का दौरा 20 मई को होना था, लेकिन किसी कारण वश मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया। मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा उनके साथ मौजूद रहे।
बांध के स्लोप भाग का भी करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर बने मिथिला आर्ट गैलरी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गौरा बौराम विधानसभा के कोठराम हाई स्कूल के जीवछ मैदान में जनसभा को संबोधित कर, कमला बनाम के पश्चिमी तटबंध के सौंदर्यीकरण सुदृढ़ीकरण और पक्की करण कार्य की समीक्षा तथा शिलान्यास करेंगे।
Leave a Reply