मुजफ्फरपुर ज़िले में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने 24 घंटे में ही लूटकांड का खुलासा कर दिया है। साथ ही 6 अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला ज़िले के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है।मंगलवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने हथियार के बल पर 26 हजार रुपए, होंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छह अपराधियों को अवैध हथियार और ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटी गई बाइक, पैसा एवं अन्य सामान को बरामद कर लिया। सभी अपराधी एक अलग लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ज़िले को मोतीपुर थाना क्षेत्र के निशांत उर्फ चिंकी, राज कुमार यादव उर्फ सोनू, टिंकू साह, मनीष कुमार, राजेश सहनी उर्फ भोला और साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजेश यादव के रूप में हुई है। चिंकी को गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चिंकी पहले से भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और जेल जा चुका है।
Leave a Reply