Breaking News

‘संविधान से ही चलेगा देश,हिन्दू राष्ट्र का बयान ठीक नहीं’:बागेश्वर बाबा के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर उपेन्द्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का काम में मन नहीं लग रहा है, इसलिए वो टाइम पास कर रहे हैं। 2024 के चुनाव पर कहा कि जो लोग बिहार को 2005 के पहले वाली स्थिति में ले जाने की तैयारी में हैं, उनका मनसूबा सफल नहीं होगा। इस दौरान कुशवाहा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है, न कि किसी धर्म से। बिहार में बाबा बागेश्वर ने जिस तरह से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही गई है, यह ठीक नहीं है।

मुजफ्फरपुर में कोर्ट पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा।

मुजफ्फरपुर में कोर्ट पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा।

बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंचे थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर आचार संहिता के उलंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसी मामले में सुनवाई के लिए मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कही।

‘सीएम नीतीश कर रहे टाइम पास’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता मुहिम पर उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अगर एक जुट होना होता, तो वो कब का हो गया होता। नीतीश कुमार अपने काम से ऊब चुके हैं। इस वजह से वो अन्य राज्यों में घूम रहे हैं। उन्हें काम में मन नहीं लग रहा है, इसलिए वो टाइम पास कर रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में घूमने से कुछ होने वाला नहीं है।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के मीट-चावल भोज पर बीजेपी और जदयू की बीच चल रही बयानबाजी से कुशवाहा ने किनारा किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में यह परंपरा रही है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं और होते भी है। लेकिन वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है। जबकि रोजगार और समस्या से लोगों को वंचित रखा जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.