Breaking News

नौबतपुर के पागलों करो तैयारी फिर से आएंगे, आने का वादा कर पटना से लौट गए बागेश्वर बाबा

बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में आयोजित बागेश्वर सरकार के द्वारा चल रहे हनुमत कथा आज खत्म हो गया. पांच दिवसीय बिहार दौरे के बाद बाबा बागेश्वर पटना से लौट गए. हालांकि जाते-जाते बाबा बागेश्वर फिर आने का वादा भी कर गए. बागेश्वर वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नौबतपुर के तरेत मठ से यह घोषणा किया कि वे एक बार फिर पटना के नौबतपुर आएंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं को इसकी तैयारी करने को कहा है.

दरअसल आज हनुमंत कथा का अंतिम दिन था. हनुमंत कथा का आज समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं से विदा लेते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने एक शायर सुनाते हुए कहा कि सितारों को आंखों में महफूज रखना..क्योंकि बहुत देर तक रात ही रात होगी..मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी..बाला जी ने चाहा तो किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी. हनुमंत कथा के समापन के मौके पर बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं से कहा कि हंसा करो हंसाया करो बागेश्वर धाम अपने बाप का घर है आया जाया करो.

बाबा बागेश्वर ने कहा कि नौबतपुर के पागलों करो तैयारी फिर से आएंगे मुगदरधारी..महाराज जी आज्ञा लगेगी तब फिर नौबतपुर के तरेत मठ में फिर राम कथा सुनाएंगे. बाबा ने इस दौरान श्रद्धालुओं को सुनाया जीएम होईए ओइके ऊपर डीएम होईए..ए ललना हिंद के सिपाही सीएम होईए..ओहसे ऊपर पीएम होईए हो…वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी हमारा विरोध करे तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देना किसी तरह का जवाब नहीं देना. उन्होंने इस दौरान पटना पुलिस की तारीफ की और कहा कि यहां की पुलिस धन्य है पूरी मेहनत लगाकर इस आयोजन को सफल बनाया है भले पुलिस बलों की संख्या कम थी.

बता दें कि बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे का बुधवार को अंतिम दिन था. पिछले पांच दिनों से बाबा बागेश्वर से मिलने और उनके दर्शन के लिए क्या आम और क्या खास हर कोई बेताब नजर आ रहा था. हालांकि बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी खूब हुई. एक ओर भाजपा के कई नेताओं को बाबा बागेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाते हुए देखा गया है. दूसरी ओर सत्ताधारी महागठबंधन के नेताओं ने उनसे दूरी बना रखी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.