Breaking News

पूरे जिले में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का हुआ सफल आयोजन

पूरे जिले में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का हुआ सफल आयोजन

  • सदर अस्पताल से नर्सिंग छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
  • व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ हुआ रवाना

सीतामढ़ी। 17 मई
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर पूरे जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। वहीं सदर अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नर्सिंग छात्राओ संग प्रभात फेरी के आयोजन के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया। मालूम हो कि बुधवार से एक हफ्ते तक जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बीपी और शुगर की निशुल्क जांच शिविर लगाई जाएगी जिसमें मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया जाएगा। निशुल्क शिविर के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार रथ को रवाना किया गया है। यह रथ माइकिंग के द्वारा लोगों को जागरूक करेगी। इस दिवस के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने भी ऑडियो वीडियो के माध्यम से संदेश भेजा है।

बीमारियों के रिस्क को दोगुना करता है उच्च रक्तचाप:

उच्च रक्तचाप, कई बीमारियों के रिस्क को दोगुना कर देता है। उनमें रोग हृदय,स्ट्रोक,गुर्दे संबंधी बीमारियां प्रमुख हैं। इससे प्रभावित होने के बावजूद भी लोगों को यह पता ही नहीं चल पाता है कि वे इस बीमारी से पीड़ित हैं। क्योंकि सामान्यतः इस बीमारी में कुछ खास लक्षण नहीं होते हैं। यदि पता भी चल जाए तो आमजन इन्हें गंभीरता से नहीं लेता है। लोगों में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता लाने व शिक्षित करने के लिए प्रतिवर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है।
मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक, हॉस्पिटल मैनेजर, डॉ जाकिया, मनोज कुमार, नेहा कुमारी, कुसुम देवी और घनश्याम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हाइपरटेंशन के लक्षण इस प्रकार हैं:
गंभीर सिरदर्द
थकान या भ्रम
घबराहट
छाती में दर्द
मूत्र में रक्त
धुंधली दृष्टि
सांस लेने मे तकलीफ

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.