Breaking News

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घट’ना, मजदूर की मौ’त:ट्रक की चपेट में आने के कारण गई जान

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। साथ ही जमकर बवाल काटा। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला ज़िले अहियापुर थाना क्षेत्र का है।

मौके पर मृतक के परिजन

मौके पर मृतक के परिजन

बुधवार की सुबह ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखडी निवासी विनोद मांझी का पच्चीस वर्षीय पीटर महेश मांझी साईकल से काम पर जा रहा था। वो राज मिस्त्री के हेल्पर का काम करता था। काम पर जाने के दौरान महेश हाईवे क्रॉस कर रहा था। इसी बीच बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वो गंभीर रूप से घयाल हो गया। महज कुछ ही पल में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई।

वहीं ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। उप चालक को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगो ले द्वारा मृतक के परिजन के साथ साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचने के बाद परिजन मौके पर पहुँचे। आक्रोशित परिजनों ने हाईवे को घंटो जाम कर दिया। जिस कारण आवगवन पूरी तरह ठप हो गया। गाड़ियों की काफी लंबी कतार लग गई। आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की माँग को लेकर जमकर बवाल काटा। कुछ देर के बाद अहियापुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँची। आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही ट्रक को पुलिस में जप्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।

मृतक का साईकल

मृतक का साईकल

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.