भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में मंगलवार को गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
जख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी 70 वर्षीय कलक्टर यादव और 25 वर्षीय उनका पुत्र अजीत यादव शामिल है। इधर,अजीत यादव ने बताया कि वह महाराष्ट्र में रहकर खटाल में काम करता है। 5 दिन पूर्व भी उसके पिता को उक्त पड़ोसी द्वारा गाली-गलौज किया गया था और उन्हें पीटा भी गया था।

मारपीट में जख्मी पिता–पुत्र
शादी में शामिल होने आया था घर
दो दिन पूर्व वह महाराष्ट्र से वापस अपने गांव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए आया है। जब शादी में जाने के लिए तैयारी कर रहा था। तभी पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो, उक्त पड़ोसी द्वारा दोनों बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई।
दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी अजीत यादव ने गांव के ही गुड्डू यादव,बिट्टू यादव विक्की यादव एवं मंजू यादव पर फरसा से मारकर दोनों बाप-बेटे को जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
भोजपुर में संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर पति-पत्नी की पिटाई
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव में मंगलवार की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर दंपति की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
Leave a Reply