Breaking News

एक हाथ मे पिस्टल और दूसरे में सिगरेट लेकर डांस:मोतिहारी में तमंचे की नोक पर नर्तकी संग युवक का डांस वायरल

डांसर के सिर पर पिस्टल तानता शख्स।

मोतिहारी में मंगलवार से एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो शादी समारोह का बताया जा रहा जिसमें बारातियों के स्वागत के लिए आर्केस्ट्रा बुलाया गया था। इसमें एक शख्स नर्तकी के साथ पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा। उसके दूसरे हाथ में सिगरेट भी थी। शख्स ने कुछ देर नाचते हुए डांसर के सिर पर पिस्टल तान दी जिससे वहां मौजूद सभी लोग डर गए। मामला बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला का सोमवार की रात हुई शादी का है।

कमर से निकाली पिस्टल

शादी समारोह में रात बीतने के साथ डांस पूरे शबाब पर था। डांसर डांस कर रही थी। इसी बीच एक युवक स्टेज पर चढ़ गया। कमर से पिस्टल निकाली और डांस करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक युवक ने आ कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और भोजपुरी गाने पर डांस कर रही नर्तकी के ऊपर पिस्टल तान दी, जिसे देख वहां मौजूद लोग डर गए।

युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल।

युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल।

नाचते-नाचते नर्तकी पर तानी

इसके बाद लोगों ने किसी तरह से उसे स्टेज से उतारा। वहां आर्केस्ट्रा देख रहे किसी शख्स ने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हाथ में पिस्टल लिए नर्तकी के साथ डांस कर रहा युवक की पहचान हो गई है। वीडियो में दिख रहा शख्स सोनालाल साह बताया जा रहा। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस सोनालाल की तलाश कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद से वह घर छोड़ कर फरार है।

सदर एसडीपीओ आईपीएस राज ने बताया कि आर्केस्ट्रा में डांसर के साथ एक युवक का हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा। युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.