Breaking News

दरभंगा के माधव ने देश में लहराया परचम:SSC-CGL की परीक्षा में पूरे भारत में हासिल किया दूसरा स्थान

भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत दिलीप कुमार के पुत्र माधव मिश्रा ने स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) 2022 में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30,000 रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए SSC-CGL परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दरभंगा के मोहित ने दूसरा स्‍थान हासिल किया है।

सहायक अनुभाग अधिकारी बना माधव

बहादुरपुर प्रखंड के डराहार गांव के माधव मिश्रा ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। उसे केंद्रीय सचिवालय सेवा दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी बनाया गया है। माधव मिश्रा ने सीजीएल एसएससी की परीक्षा में देश में दूसरा रैंक प्राप्त कर गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है, जिससे उसके गांव में खुशी का माहौल है। पिता दिलीप कुमार माता कविता मिश्रा और दादा वाचस्पति मिश्रा ने बताया कि माधव मिश्रा शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहा है।

वहीं माधव मिश्रा ने अपने पढ़ाई के बारे में बात करते हुए बताया कि कोई भी परीक्षा को पास करने के लिए पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों का हल करें। साथ ही प्रश्नों के प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देते रहें। इससे कोई भी परीक्षा आसान बनाया जा सकता है, प्रतिदिन पढ़ाई करते रहे तो सब कुछ आसान हो जाता है। वहीं दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि माधव की मेहनत से जो आज परिणाम आया है इससे पूरा मिथिला क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.