Breaking News

धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन:दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा प्रवचन

पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है। पांचवें और अंतिम दिन की कथा दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। इससे पहले सुबह 9 बजे होटल से धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं को दीक्षा देंगे। इसमें करीब 200 श्रद्धालु शामिल होंगे।

वहीं, माना जा रहा है कि आखिरी दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री कथा के आखिरी दिन अपने भक्तों को भभूत भी देंगे।

दिव्य दरबार में पर्ची निकालते धीरेंद्र शास्त्री।

दिव्य दरबार में पर्ची निकालते धीरेंद्र शास्त्री।

बाबा बोले- रामचरित मानस, गीता का अपमान नहीं सहेंगे

धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि रामचरित मानस, गीता और पुराण का अपमान अब नहीं सहेंगे। अब संतों का अपमान नहीं होगा। भारत में रहना है तो सीता राम कहना होगा। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहराई। बाबा ने कहा कि बिहार से हमारा संकल्प पूरा होता दिख रहा है। बिहार की आबादी लगभग 13 करोड़ है।

बाबा ने लोगों से अपील है कि आज एक संकल्प लेकर घर जाएं। जिस दिन इस बिहार के 13 करोड़ में से 5 करोड़ लोग अपने मस्तक पर तिलक लगाकर घर से निकलेंगे, उस दिन हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पूरा हो जाएगा। साथ ही अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज लगा लें। अगर आपके घर के बाहर यह ध्वज रहेगी तो हनुमान जी खुद आपकी रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि राम के बिना हनुमान नहीं मिलेंगे। राम का ससुराल बिहार में है। इसलिए हनुमान का मिलना आसान है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.