मुशहरी प्रखंड का मध्य विद्यालय दीघरा जिले में बेस्ट स्कूल बना है। उसे 90 मिडिल स्कूलों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। नंबर वन स्कूल को 240 अंकों में से 235 अंक मिले हैं। वहीं जिले में सबसे खराब स्थिति औराई प्रखंड के मिडिल स्कूल रामपुर उत्तर का है। यह सबसे निचले पायदान पर है। 240 अंकों में इसे महज 97 अंक प्राप्त हो सका है। बीईओ की ओर से 12 इंडिकेटर के आधार पर दिए गए अंकों के आधार पर इन स्कूलों की ग्रेडिंग हुई है। जिले में सभी प्रखंडों के बीईओ ने 5 -5 मिडिल स्कूल का चयन कर उसे गोद लिया था।
इन विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए विभिन्न इंडिकेटर तय किए गए थे। इसी आधार पर बीईओ ने स्कूल में पहुंचकर मानकों के आधार पर अंक दिए हैं। जिले के 90 मिडिल स्कूलों में से टॉप – 5 में स्थान बनाने में मुशहरी प्रखंड अव्वल है। यहां के तीन स्कूल टॉप – 5 में हैं। रैंकिंग के लिए 12 इंडिकेटर के आधार पर कुल 240 अंकों का निर्धारण किया गया था। टॉप – 5 में जगह बनाने वाले विद्यालयों ने 200 से अधिक अंक हासिल किया है। जिला प्रशासन की ओर से टॉप – 3 में आने वाले स्कूलों को पुरस्कार भी मिलेगा।

हर माह जारी होनी है रैंकिंग
पिरामल फाउंडेशन के सैय्यद अकरम ने बताया कि बीईओ की ओर से गोद लिए स्कूलों को मॉडल विद्यालय बनाकर शैक्षणिक गुणवत्ता हासिल करना है। बीईओ ने स्कूलों में विजिट कर तय मापदंडों के आधार पर अंक दिए हैं। इससे टॉप – 5 और 5 सबसे निचले विद्यालयों की रैंकिंग तैयार हुई है। यह अप्रैल महीने की रैंकिंग है। इसे हर महीने जारी किया जाना है।
Leave a Reply