Breaking News

नालंदा में 20 मुखिया पर होगी कानूनी कार्रवाई:4 मुखिया ने सोलर लाइट लगाने में नहीं ली रूचि

सोलर लाइट लगाने के बाद भी दो दिन में राशि का भुगतान नहीं करने वाले 16 पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जायेगी। डीएम के आदेश पर डीपीआरओ नवीन कुमार पांडेय ने कार्रवाई का आदेश दिया है। सोलर लाईट लगाने के कार्यो की प्रगति की समीक्षा के बाद डीपीआरओ ने निर्देश दिया है कि सोमवार से 2 दिनों के अंदर भुगतान नहीं होने की स्थिति में 16 पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

सोलर लाइट लगाने से जुड़ा है मामला

इनमें 4 पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिवों ने सोलर लाइट लगाने में रूचि नहीं ली है। इनमें सरमेरा प्रखण्ड के ससौर, मलावां, मीरनगर व कोरई के पंचायत शामिल है। उक्त पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए है कि 2 दिनों के अंदर सोलर लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो उक्त पंचायतों के मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार सोलर लाइट लगने के बाद राशि का भुगतान संबंधित एजेंसी को मुखिया एवं पंचायत सचिवों के द्वारा नहीं किया गया है इनमें बादराबाद,धुरगांव, ग्यासपुर, केशोपुर, कोशियावां, मंडाछ, हुसैना, इसुआ, केनार, चेरो, धनुकी, सरमेरा,डुमरावां, बियावानी, हरगावां, मुरौरा के मुखिया एवं पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की जायेगी।

डीपीआरओ ने बताया कि 2 दिनों के अंदर सोलर लाईट लगाने का काम शुरू करने का आदेश दिया है। पारथु, औंगारी, गोमहर, केशोपुर में लाइट लगाये जाने के बाद भी ब्रेडा, तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव के द्वारा संयुक्त निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित नहीं किया इन लोगों को भी चेतावनी दी गयी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.