कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा सोभ गांव में बीती रात अचानक आग लग गई। घटना में कई घर जल कर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 15 से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया। जिस वक्त आग लगी उसी समय आंधी-तूफान शुरू हुआ था।
इससे पहले कि आग विकराल रूप लेता फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग ने 15 घरों को अपने आगोश में ले लिया था। मवेशी को मच्छर न लगे इसको लेकर घर से सटे बसवारी में अलाव जलाया हुआ था। अचानक तेज आंधी आ गई और उस अलाव से आग उठ कर आसपास के घर तक पहुंचा। हवा तेज होने के कारण आग काफी तेजी से फैल गई और 15 से अधिक घरों को अपनी आगोश में ले लिया।
आगजनी की घटना में शिव शंकर राम, योगेंद्र राम, अताउल रहमान, विक्रम राम, किशोरी राम सहित 15 से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान कई लोग आग में झुलस भी गए जिन्हें पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहां उपचार के बाद वह अपने घर चले गए।
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को लगी वैसे ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय मुखिया हेमंत सिंह और कल्याणपुर सीओ विजय कुमार राय ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझवाया। वहीं सीआई से आग लगने के कारण और कितने का नुकसान हुआ है इसका रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी पीड़ित को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।
Leave a Reply