बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पटना के तरेत पाली में हनुमंत कथा चल रही है। कथा 17 मई तक चलेगी। कथा में लाखों की भीड़ जुट रही है। कई VIP और VVIP उनसे मिल रहे हैं और मिलना चाहते हैं। इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम से मिलने की इच्छा जताई है।
उनके दूत के रूप में बागेश्वर धाम आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व IPS अरविंद ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। कार्यक्रम में आकर बाबा से मिलने का आमंत्रण दिया। अरविंद ठाकुर ने यह भी बताया है कि समिति के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलकर उन्हें तरेतल पाली में कथा आयोजन में आने को लेकर अनुरोध करेंगे।
तेजस्वी यादव ने दिया पॉजिटिव रिस्पांस
तेजस्वी यादव को निमंत्रण सौंपने के बाद अरविंद ठाकुर ने बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। निमंत्रण को स्वीकार करते हुए तरेत पाली में हो रहे हनुमंत कथा में आने को लेकर उन्होंने हामी भरी है, लेकिन वे कब आएंगे ये साफ नहीं है।

उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री को दिया गया है आमंत्रण।
पटना आने से पहले आरजेडी ने खूब विरोध किया था
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने से पहले RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। तेजप्रताप ने अपने संगठन DSS (धर्म निरपेक्ष सेवक संघ) का पुनर्गठन ही नहीं किया, बल्कि फिजिकल ट्रेनिंग भी तेज कर दी। तेज प्रताप यादव उन्हें डरपोक और देशद्रोही तक कह चुके हैं।
Leave a Reply