बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है। आज भी लाखों की संख्या में भक्त अभी से कथा पंडाल में मौजूद हैं। रविवार को 4 लाख की भीड़ को देखते हुए सोमवार के दिव्य दरबार को कैंसिल कर दिया गया है।
रविवार को कथा के दौरान करीब 100 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद भक्तों से कथा में आने से मना किया था। लोगों से टीवी पर कथा सुनने का निवेदन किया था। इसके बावजूद भारी भीड़ तरेत पाली मठ में जुट चुकी है। आयोजक समिति का कहना है कि फिलहाल 6 लाख से ज्यादा भक्त मौजूद हैं। जिनके लिए 3 लाख स्क्वायर फीट में बना जर्मन पंडाल भी छोटा पड़ रहा है।
13 मई से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तीसरे दिन यानी 15 मई सोमवार को दिन के 11:45 पर दिव्य दरबार लगना था, लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए दरबार को कैंसिल कर दिया गया है। कल की कथा में करीब साढ़े 4 लाख की भीड़ जुटी थी। जिसके बाद बीच में कथा रोकनी पड़ी थी। आज कल से भी ज्यादा भीड़ है। सभी बाबा की एक झलक पाने को बेताब हैं।
जो जहां हैं वहीं रहें- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरे दिन की कथा में कहा कि कल दिव्य दरबार है। कोई अनहोनी न हो जाए, इसकी मुझे शंका है। भीड़ और गर्मी ज्यादा है। इसे देखते हुए दिव्य दरबार को विराम देना पड़ेगा। अगली बार जब आएंगे तो दिव्य दरबार लगाएंगे। उन्होंने कहा कि जो जहां हैं वहीं रहे। घर पर ही टीवी, यूट्यूब के माध्यम से कथा का श्रवण करें। कथा सबके कल्याण के लिए है।
तस्वीरों में देखिए हनुमंत कथा में भक्तों की भीड़ और उनका उत्साह…



Leave a Reply