Breaking News

मुंबई की तर्ज पर बिहार में बनेगी फिल्म सिटी:राजगीर में अगस्त से शुरू होगा काम; 150 करोड़ की आएगी लागत

अब बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग के लिए बिहार के कलाकारों को मुंबई या दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। दूसरे शहर के बड़े अभिनेता अब बिहार आकर शूटिंग करेंगे। क्योंकि बिहार के राजगीर में मुंबई की तर्ज पर 150 करोड़ रुपए की लागत से पीपीपी मोड में 120 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी निर्माण किया जाएगा। फिल्म सिटी के निर्माण तेजी से लाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में शामिल किया गया है।

अगस्त तक निर्माण प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसको लेकर विभाग कैबिनेट में भेजने की तैयारी में जुट गया है। फिल्म सिटी और फिल्म पॉलिसी के निर्माण के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है। फिल्म सिटी निर्माण करने में कुछ और जमीन की जरूरत है, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। रास्ता साफ हो गया है।

बिहार के युवाओं को एक्टिंग, डांसिंग और म्यूजिक सीखने के लिए अलग-अलग होगा केंद्र: बिहार के युवा और युवतियों को फिल्म में शामिल करने के लिए एक्टिंग, डांसिंग और म्यूजिक सिखाने के लिए अलग-अलग केन्द्र होगा। फिल्म में रूचि रखने वाले लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा मिलेगी।

ट्रेनिंग देने के लिए नोएडा और मुंबई के ट्रेनर रहेंगे। प्रदेश के लोग ट्रेनिंग लेकर अपने राज्य के साथ-साथ मुंबई,नोएडा सहित विभिन्न राज्यों में फिल्म में काम करने के लिए मौका मिलेगा। देश के नामी एक्टिंग अकादमी के द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगा।

फिल्म पॉलिसी तैयार, अब वित्त विभाग की मंजूरी ली जाएगी

बिहार में फिल्म पॉलिसी तैयार कर ली गई है। मंजूरी के लिए पॉलिसी को वित्त विभाग भेजा जाएगा। फिल्म पॉलिसी के अंतर्गत अगर कोई निर्माता अपनी फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग बिहार में करते हैं, तो उन्हें लागत के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। फिल्म निर्माण संबंधी सभी तरह की क्लियरेंस लेने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का प्रावधान किया गया है। जिसके लिए बिहार फिल्म निर्माण निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है

राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी होगी शूटिंग

फिल्म शूटिंग के लिए राजगीर फिल्म सिटी में प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया जाएगा। यहां के अलावा वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व, कैमूर वन्यप्राणी अभ्यारण, पहाड़, झरना, डैम, राजगीर, नालंदा, बोधगया, रोहतास, बांका ओढ़नी डैम सहित राज्य के कई जिलो में शूटिंग की जाएगी। डायरेक्टर, एक्टर को सहूलियत के हिसाब से जगह उपलब्ध कराया जाएगा।

फिल्म निर्माण के लिए मिलेगी सब्सिडी

फिल्म पॉलिसी में सब्सिडी शामिल है। एक घंटे, दो घंटे और तीन घंटे फिल्म होगी तो उसके लिए अलग-अलग सब्सिडी है। अगर बाहर के एक्टर और डायरेक्टर बिहार में फिल्म बनाते हैं और बिहार के कलाकारों को फिल्म में लिया जाएगा तो उसके अलग सब्सिडी है। आवेदन के डेढ़ से दो महीने के अंदर सब्सिडी भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.