गुजरात से एक महिला (26) अपने बेटे(5) साथ पति को ढूंढते हुए मुजफ्फरपुर पहुंची है। महिला का आरोप है कि उसका पति गुजरात से जेवर और कैश लेकर भाग गया है। वो हमारी हत्या कर के दूसरी शादी करना चाहता है। बेटे ने रोते हुए कहा कि पापा धमकी देते हैं दिल्ली में जैसे टुकड़े हुए थे वैसे ही तुम दोनों के कर दूंगा। महिला ने पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगाई है।
महिला ने बताया कि वो गुजरात की रहने वाली है। ओपी के सकरी मन गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मिश्र (30) से 29 जून 2017 को हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी की थी। एक साल बाद हमें बेटा हुआ। पिछले कुछ दिनों से हमारे बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वो अक्सर मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। बेटे की भी हत्या करने की बात कहते थे।
कुछ दिन पहले वो गुजरात में हमारे घर से जेवर और कैश लेकर भाग गए। कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। मैंने घर वालों से भी संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने भी मेरी कोई मदद नहीं की। इसके बाद मैं उन्हें ढूंढते हुए ससुराल पहुंच गई।
पत्नी ने आरोप लगाया है कि दूसरी शादी के लिए पति और उसके परिजन उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। एक बार प्रयास भी कर चुके हैं। पत्नी ने पुलिस से लिखित आवेदन देकर इंसाफ और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पति ओम प्रकाश और पत्नी लालसा देवी की फाइल फोटो।
महिला गुजरात की ही रहने वाली है। उसने महिला थाना, डीएसपी पूर्वी सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि वह गुजरात के हरिया पार्क डुमरा, जिला बलसार में प्राइवेट नौकरी कर रही है। मुझसे 13 लाख रुपया लेकर पति ने मुजफ्फरपुर में मकान बनवाया। साथ ही कार भी खरीदी। लगभग 5 लाख के जेवरात भी ले लिए। जब वह तीन माह की गर्भवती थी, तो उसके पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इसी साल 14 अप्रैल को दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। अब उसकी हत्या कर पति दूसरी शादी करना चाहता है।
12 मई को करने वाला था दूसरी शादी
18 अप्रैल को पति को खोजते हुए महिला अपने बेटे के साथ मुजफ्फरपुर पहुंची। बताया जा रहा है कि 12 मई को ओमप्रकाश की दूसरी शादी होने वाली थी, लेकिन लड़की वालों को उसके पहले से शादीशुदा होने का पता चल गया, जिसके बाद उसकी शादी टूट गई।

पापा हम लोगों को खाने के लिए कुछ नहीं देते थे।- विकेश कुमार
पापा मां और मुझे पीटते थे
महिला का 5 साल का बेटा विकेश कुमार भी उसके साथ मुजफ्फरपुर आया हुआ है। रोते-रोते विकेश ने बताया कि पापा कहते हैं कि दिल्ली में जैसे उस लड़की के टुकड़े किए थे, वैसे ही तुम दोनों के भी कर दूंगा। पापा हमें खाना भी नहीं देते थे। हमारे लिए कुछ भी नहीं लाते थे। मुझे और मां को पीटते थे।
पति समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
लालसा देवी के अनुसार, ओमप्रकाश की दूसरी शादी की जानकारी जैसे ही उसे हुई तो उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाना और ग्राम पंचायत में की। आवेदन में पति ओमप्रकाश मिश्र सहित 10 लोगों को नामजद बनाया है।
महिला ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि मैंने कचहरी सरपंच से भी इस मामले में मदद मांगी, लेकिन उन्होंने मेरी बातें नहीं सुनी। इधर, पूरे मामले पर पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि महिला ने आवेदन दिया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Leave a Reply