गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास बाइक सवार युवती समेत तीन लोग अनियंत्रित ट्रक के धक्के से जख्मी हो गए। स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां तीनों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। जख्मियों में जादोपुर थाना क्षेत्र के खाप मकसूदपुर गांव निवासी पारस प्रसाद के बेटे अमर प्रसाद, उपेंद्र कुमार और अमर प्रसाद की बेटी कनिसा कुमारी शामिल है।
अमर प्रसाद अपनी बेटी और भाई को बाइक से कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार डॉक्टर के पास जा रहे थे। इसी दौरान बंजारी मोड़ के पास पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की नजर जब सड़क पर पड़े जख्मियों पर पड़ी तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने तीनों जख्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है।
Leave a Reply