गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पुल पर वाहन जाँच के दौरान एक मिनी ट्रक में बने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही तीन तस्कर को गिरफ़्तार किया गया हैं। गिरफ्तार तस्कर महम्मदपुर प्रकाश कुमार का बेटा पीयूष कुमार, सारण दरियापुर क्षेत्र के नासोचक ग़ांव निवासी धर्मदेव सिंह का बेटा पंकज कुमार और मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मढौरा ग़ांव निवासी वृजल राय का बेटा ओमप्रकाश कुमार शामिल हैं।
दरअसल शुगर में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी लगातार की जा रही है। फुलवरिया थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान एक मिनी ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें बने तह खाने से पुलिस ने अमेरिकन प्राइड-14.22 लीटर, ब्लैक डॉग-12.9 ली0, मैजिक मोमेंट-19.5 ली0, रॉयल स्टैग-251.25 ली0, रॉयल चैलेंज-45 ली0, ब्लेंडर्स प्राइड-123 ली0, ऑफिसर्स च्वाईस-34.2 ली0 समेत कुल 500.07 लीटर मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
तीनों तस्कर को भी गिरफ़्तार कर लिया है। फिलहाल गिरफ़्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply