आज ‘सैलूट तिरंगा’ राष्ट्रवादी संगठन द्वारा प्रॉमिस हेल्थकेयर हॉस्पिटल रांची मे गरीबों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया.
जो ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर दीपक वर्मा एवं पूजा उपाध्याय के सहयोग से संपन्न हुआ.
जिसमें बहुत से गरीब रोगियों का निशुल्क चेकअप, विभिन्न रोगों का मुफ्त परीक्षण हुआ एवं निशुल्क दवा का भी वितरण हुआ.
डॉ दीपक वर्मा ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में ‘सैलूट-तिरंगा’ के तत्वधान से आने वाले सभी रोगियों का वह यथासंभव मुफ्त चिकित्सा और निशुल्क दवा प्रदान करेंगे.
यह सारी व्यवस्था ‘सैलूट-तिरंगा’ की जिलाध्यक्ष/ महिला मोर्चा-‘डॉक्टर अभिलाषा सिन्हा द्वारा हुई. जरूरतमंद गरीबों को इस शिविर की जानकारी श्रीमती नलिनी शर्मा प्रदेश उपाध्यक्षद्वारा दी गई.इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार मिश्र वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी पूरे समय उपस्थित रहे एवं अपना पूर्ण सहयोग इस आयोजन में दिया.आने वाले समय में भी ‘सैलूट तिरंगा’ राष्ट्रवादी संगठन द्वारा,’सैलूट तिरंगा’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
‘श्री राजेश झा’ के निर्देशन में पूरे देश में इस तरीके के विभिन्न सामाजिक हित से जुड़े हुए कार्यक्रम को करने की योजना है.


Leave a Reply