Breaking News

मोतिहारी में फंदे पर लटकी मिली युवक की ला:श:2 महीने पहले एक बच्चे की मां से की थी दूसरी शादी

मोतिहारी में फंदे से लटका एक युवक का शव पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक मोतिहारी में रह कर मजदूरी करता था, घटना शनिवार की रात की छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला की है।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है जो कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सेमरा खास गांव का रहने वाला था। वह काफी दिनों से मोतिहारी में रह कर मजदूरी करता था। वह चार भाई में सबसे छोटा था। उसकी शादी साल 2018 में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया गांव के उपेंद्र साह के बेटी पूजा कुमारी से हुई थी। उसे तीन बेटी और एक बेटा है। सब कुछ ठीक चल रहा था।

इधर, एक साल पहले राजकुमार की मुलाकात बगहा की एक बच्चे की मां रुखशद से मोतिहारी के मीना बाजार में बैग बनाने वाला फैक्ट्री में हुई। दोनों में धीरे धीरे प्यार बढ़ा और 6 महीने पहले दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।शादी के बाद दोनों छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला में भाड़े का घर लेकर रह रहे थे। चार महीने पहले राजकुमार के घर वालों को उसकी दूसरी शादी की बात पता चली।

पति पत्नी में विवाद भी हुआ। शनिवार को भी उसकी पत्नी डेरा पर आई थी और तीनों के बीच विवाद हुआ था। पहली पत्नी घर चली गई और दूसरी पत्नी पटना गई। घर पर वह अकेला था। रात में करीब 10.30 बजे जब उसकी दूसरी पत्नी किराए वाले मकान पर आई तो घर अंदर से बंद था, जब खिड़की से झांक कर देखी तो पति पंखे पर फंदे से लटका था। उसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो वो फंदे से झूल रहा था। शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन की ओर से अब तक आवेदन नहीं मिला है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.