भागलपुर में तैनात आरपीएफ महिला कॉन्स्टेबल का शव फंदे से लटका मिला। महिला के पति ने उसके अधिकारियों को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी सुसाइड करने जा रही है। बचा लीजिए, लेकिन जब अधिकारी उसके क्वार्टर पहुंचे, उसकी लाश फंदे से झूलती मिली।
मामला शुक्रवार दोपहर का है। जहां नीतू कुमारी (27) का शव उसके क्वार्टर के कमरे से मिला है। घटना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर और उसकी टीम नीतू को मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नीतू के साथ काम करने वालों का कहना है कि नीतू के पति ने ही आरपीएफ के किसी अधिकारी को फोन कर बताया कि नीतू अपने क्वार्टर में आत्महत्या का प्रयास कर रही है। उसको बचा लीजिए। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी और जवान आनन-फानन में उसके क्वार्टर पहुंचे, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। गेट तोड़ा गया ताे नीतू पंखे में दुपट्टे से लटकी हुई थी। उसने वर्दी पहन रखी थी।

रोते-बिलखते परिजन और सहकर्मी।
पिता बोले- हमेशा मारता था दामाद, उसी ने मरवाया
नीतू के पिता चिंतामणी चौधरी ने अपने दामाद प्रशांत दीप पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि प्रशांत हमेशा पैसों को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। वो खुद कुछ नहीं करता है और नीतू की पूरी सैलेरी खुद रखना चाहता था। शादी के बाद उसके ससुराल वाले अक्सर नीतू के साथ मारपीट करते थे।
पिछले साल ही हुई थी शादी
2 मई 2022 काे पूजा की शादी जसीडीह निवासी प्रशांत से हुई थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूजा के माता-पिता मायागंज अस्पताल पहुंचे। अपनी बेटी की लाश को स्टेचर पर लेटा देख बेहोश होने लगे। नीतू के साथ काम करने वाली अन्य महिला कॉन्स्टेबल का भी रो-रोकर बुरा हाल था। उसके साथ काम करनेवाली बाकी साथी महिला कॉन्स्टेबल सदमे से कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
Leave a Reply