मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आज से 4 ट्रेने रद्द रहेंगी। जबकि, अवध असम समेत अन्य ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है की नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है।
नॉन इंटरलॉकिंग का होगा काम
नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य उत्तर रेलवे के बंथरा स्टेशन पर किया जाना है। जिसके वजह से मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली 12203 सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस 14 मई को सहरसा से नही खुलेगी। जबकि, आज अमृतसर से 12204 अमृतसर – सहरसा एक्सप्रेस नही खुलेगी। जबकि, 14 मई तक 14618 अमृतसर – बनमखी एक्सप्रेस अमृतसर से नही खुलेगी। जबकि, बनमखी से आज यानी शनिवार से 16 मई तक अमृतसर के लिए नही खुलेगी। जिसके वजह से यूपी, दिल्ली व पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वही, पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन में 14 मई को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली 14009 बापुधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 300 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी। इसके अलावा, दिनांक 13 मई एवं 14 मई को लालगढ़ से खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी ।
Leave a Reply