साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर मुंबई पहुंचे. वहां सबसे पहले वह मातोश्री गए. यहां उन्होंने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी है. उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते है कि अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियां एक साथ आए. एक मंच पर आए. वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए हम एकसाथ आए हैं. देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिले नीतीश-तेजस्वी, मुख्यमंत्री बोले-जल्द होगी बैठक

Leave a Reply