मुजफ्फरपुर में बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को फिर खुली चुनौती दी है। बाइक सवार अपराधियों में सीएसपी संचालक से 1.5 लाख रुपया लूट लिए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगाल रही है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है।
बुधवार की शाम 6 बजे सीएसपी संचालक नारायण शंकर अहियापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 1.5 लाख रुपया निकासी लर अपने केंद्र पर जा रहे थे। उनका केंद्र बखरी चौक के समीप है। उन्होंने पैसा अपने हेलमेट में छिपा लिया था। अपने केंद्र पर जाने के दौरान वो जैसे ही बखरी चौक के समीप पहुंचे तो ब्रेकर के कारण अपनी बाइक की रफ्तार धीमी कर लिए। इसी बीच बाइक सवार अपराधी भी उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही उनकी रफ्तार धीमी हुई, की बाइक सवार अपराधियों ने उनको घेर लिया। उनका हेलमेट छीना और उसमें रखे 1.5 लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि दोनों अपराधी पल्सर बाइक से आए थे और अपना चेहरा मास्क से ढके हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में अहियापुर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विनोद दास ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
Leave a Reply