Breaking News

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, वृद्ध को लगी गोली:पैर की हड्डी हुई चूर, बक्सर में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बक्सर में हर्ष फायरिंग में मंगलवार की देर रात 75 साल के वृद्ध को गोली लग गई। आनन-फानन में उसे शहर के निजी विश्वामित्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना सिमरी थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। गोली से घायल वृद्ध के फर्द बयान पर बुधवार की सुबह एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी करने में जुटी है।

75 बर्षीय रामरूप सिंह आरा से तिलक समारोह में शामिल होने आया था। उसने बताया कि तिलक चढ़ाने के दौरान हर्ष फ़ायरींग में गोली चली जो पैर में आकर लग गई। सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी लहना गांव में अलक नाथ सिंह के घर आरा से तिलक आया हुआ था। आंगन में तिलक चढ़ाने के दौरान हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी।

रामरूप सिंह फ़ायरींग करने वाले के सामने कुछ दूरी पर बैठा था। इसी दौरान गोली फंस गई और बंदूक की नाली नीचे करते ही गोली चली जो सीधे वृद्ध की पैर में जा लगी। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इसके साथ ही तिलक की खुशी का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे बक्सर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

वृद्ध का इलाज कर रहे डॉक्टर राजीव कुमार झा ने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है। इससे पैर की हड्डी टूटकर चूर हो गई है। ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाल दी गई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

घटना की पुष्टि करते हुए, सिमरी के नए थाना प्रभारी स्मृति कुमारी ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है। तिलक समारोह में जो वीडियोग्राफी हुई है। उसका फुटेज चेक किया जा रहा है कि कितने लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे और कौन कौन हथियार का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.